बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिभव कुमार ने 13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है
- Published On :
18-May-2024
(Updated On : 18-May-2024 04:22 pm )
बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिभव कुमार ने 13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है.आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ''शुक्रवार को बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करवाई है. बिभव कुमार ने इस शिकायत में विस्तार से बताया है कि 13 मई को आख़िर क्या हुआ.

''बिभव कुमार ने बताया है कि किस तरह स्वाति मालीवाल ज़बरदस्ती सीएम आवास में घुसीं. पहले उन्होंने सिक्योरिटी वालों से बहस की. फिर वो ज़बरदस्ती ड्रॉइंग रूम में बैठ गईं.आतिशी ने कहा, स्वाति ने सीएम से मिलने की ज़िद की. ऐसा कौन करता है. सीएम से मिलने का तरीक़ा होता है. अपॉइंटमेंट लेनी होती है.वह घर के कमरों में ज़बरदस्ती घुसना चाह रही थीं. यह सब घटनाएं बताती हैं कि यह एक साज़िश थी. यह साज़िश केवल विभव जी पर आरोप लगाने की नहीं थी. अगर उस दिन सीएम केजरीवाल जी मिल लिये होते तो ये आरोप आज अरविंद केजरीवाल जी पर लग रहे होते.
Previous article
स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
Next article
योगी का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़;जयराम रमेश
Leave Comments