Home / दिल्ली

बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिभव कुमार ने 13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है

 

बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई

 

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिभव कुमार ने 13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस को शिकायत दी है.आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा, ''शुक्रवार को बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज करवाई है. बिभव कुमार ने इस शिकायत में विस्तार से बताया है कि 13 मई को आख़िर क्या हुआ.

जबरन घर में घुसीं, सीएम सिक्योरिटी से बदसलूकी...', बिभव कुमार ने स्वाति  मालीवाल के खिलाफ कराई क्रॉस कंप्लेंट - Bibhav Kumar made allegations in  complaint against Swati ...

''बिभव कुमार ने बताया है कि किस तरह स्वाति मालीवाल ज़बरदस्ती सीएम आवास में घुसीं. पहले उन्होंने सिक्योरिटी वालों से बहस की. फिर वो ज़बरदस्ती ड्रॉइंग रूम में बैठ गईं.आतिशी ने कहा, स्वाति ने सीएम से मिलने की ज़िद की. ऐसा कौन करता है. सीएम से मिलने का तरीक़ा होता है. अपॉइंटमेंट लेनी होती है.वह घर के कमरों में ज़बरदस्ती घुसना चाह रही थीं. यह सब घटनाएं बताती हैं कि यह एक साज़िश थी. यह साज़िश केवल विभव जी पर आरोप लगाने की नहीं थी. अगर उस दिन सीएम केजरीवाल जी मिल लिये होते तो ये आरोप आज अरविंद केजरीवाल जी पर लग रहे होते.

You can share this post!

स्वाति मालीवाल के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

योगी का 'बुलडोज़र' दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के आरक्षण के ख़िलाफ़;जयराम रमेश 

Leave Comments