Home / दिल्ली

भीमा कोरेगांव केस: छह साल बाद शोमा सेन को जमानत

भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद केस में छह साल से जेल में बंद शोमा कांति सेन को  सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.

भीमा कोरेगांव केस: छह साल बाद शोमा सेन को जमानत


 

भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद केस में छह साल से जेल में बंद शोमा कांति सेन को  सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने जमानत देते हुए शर्त रखी है कि वह बिना स्पेशल कोर्ट को सूचित किए महाराष्ट्र से बाहर नहीं जा सकती हैं. छह जून 2018 को शोमा सेन को पुणे पुलिस ने माओवादियों से लिंक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

 

Bombay HC directs Shoma Sen to move NIA court for bail first - The Hindu

इसी दिन रोना विल्सन को दिल्ली से और सुधीर धवले को मुंबई से, वकील सुरेंद्र गडलिंग और महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था. शोमा सेन अंग्रेज़ी की प्रोफ़ेसर हैं. गिरफ्तारी के समय वो नागपुर की आरटीएम यूनिवर्सिटी में अंग्रेज़ी डिपार्टमेंट की हेड थीं.

 

You can share this post!

केजरीवाल ने की वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग,ईडी का विरोध 

यूपी मदरसा कानून को रद्द पर सुप्रीम कोर्ट की  रोक

Leave Comments