किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
किसानों की मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान संगठनों ने आज शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद के आह्वान में ये बंद किया जा रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांग का समर्थन कर रहे सभी संगठनों से भारत बंद करने की अपील है.देश भर के कुछ मजदूर संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे.किसानों के एक और संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने भी लोगों से भारत बंद में हिस्सा लेने की अपील की है.
इस बंद में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे पंजाब के कुछ किसानों को अंबाला के नजदीक हरियाणा में रोक लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. भारत बंद को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उसने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में न घुसने देने के लिए पूरा इंतजाम किया है.
उधर एक बुरी खबर भी आई है | पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ज्ञान सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
पत्रकारों से बात करते हुए पंढेर ने बताया, मौत का कारण हार्ट अटैक है, बाक़ी पोस्टमार्टम के बाद और स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा, इसका कारण केंद्र की सरकार है, यहाँ इतनी बड़ी तादाद में लोग हैं, बुज़ुर्ग हैं, ठीक तरह से इलाज में, उठने-बैठने में, सोने में, नहाने-धोने में हमें दिक्कत आ रही है आंदोलन लंबा जाएगा, सरकार हमारी मांगें मान ले और मसले का हल करे.
गौरतलब है कि आज शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का चौथा दिन है. बीती रात केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ हुई किसान नेताओं की वार्ता में कोई हल नहीं निकल सका है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीती रात की बातचीत के बाद कहा है, “हमने किसानों की मांगे सुनी हैं, किसानों से अब रविवार को वार्ता होगी.
Leave Comments