बांग्लादेश; अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई चिंता
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के व्यवसाय और मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर राज्यसभा में में बयान दिया है.
- Published On :
07-Aug-2024
(Updated On : 07-Aug-2024 11:08 am )
बांग्लादेश; अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई चिंता
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के व्यवसाय और मंदिरों को निशाना बनाए जाने पर राज्यसभा में में बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि वहाँ अल्पसंख्यक समुदाय के व्यवसाय और मंदिरों को निशाना बनाया गया है.हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर नज़र बनाए हुए हैं. भारत में सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

उन्होंने सदन को बताया है कि बांग्लादेश के अलग-अलग इलाक़ों में क़रीब 19 हज़ार भारतीय रह रहे हैं. हालाँकि क़रीब नौ हज़ार लोग जुलाई के महीने में ही भारत आ गए हैं और वहाँ फ़िलहाल ज़्यादातर भारतीय छात्र रह गए हैं.
5 अगस्त को शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया. उन्होंने काफ़ी कम समय में भारत में फ़्लाइट लाने के लिए अनुमति मांगी. वो दिल्ली पहुँची हैं.
Next article
खून के आंसू रुलाने वाला सत्ता तंत्र धराशाई ;फोगट की जीत पर बोले राहुल
Leave Comments