Home / दिल्ली

दिल्ली विधानसभा परिसर में आप विधायकों के प्रवेश पर रोक, आतिशी ने कहा-तानाशाही की हदें पार

उपराज्यपाल के भाषण के दौरान हंगामे पर आप के 21 विधायक को किया था निलंबित

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा परिसर में गुरुवार को आप विधायकों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा-भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पर कर दी। ऐसा दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ। आतिशी ने लिखा कि जय भी के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आप विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा।

उल्लेखनीय है कि सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, तब आप के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे। इसके बाद स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया था। यह निलंबन 28 फरवरी तक जारी रहेगा। अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है। परिसर में जाने की परमिशन न मिलने पर आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात करने वाले हैं।.

आतिशी ने की पुलिस से बहस

जब पुलिसकर्मियों ने विधायकों को रोका तो आतिशी ने पुलिसकर्मियों से उस आदेश की कॉपी की मांग की और पूछा, आप मुझे कागज दिखाइए। आप बोल रहे हैं, लेकिन आदेश कहां है? दिल्ली विधानसभा में मुझे कैसे नहीं घुसने देंगे? आतिशी ने कहा कि यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।

You can share this post!

'एक देश, एक चुनाव': संसदीय समिति के समक्ष विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष सहित कई दिग्गज पेश

Leave Comments