आयुष्मान भारत योजना ;70 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को लाभ
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ देने की मंजूरी दी गई.
- Published On :
12-Sep-2024
(Updated On : 12-Sep-2024 11:52 am )
आयुष्मान भारत योजना ;70 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को लाभ
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ देने की मंजूरी दी गई. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद घोषणा की.

वैष्णव ने कहा, 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर करने का फैसला लिया है. इस फैसले में मानवतावादी सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बोला था वो किया.
केंद्रीय मंत्री ने बताया, पीएम मोदी ने कहा था कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल के ऊपर का हर बुजुर्ग चाहे वो गरीब हों, चाहे मध्यम वर्ग के हों, चाहे उच्च मध्यम वर्ग के हों, ये नया दायरा होगा जिनको 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.उन्होंने कहा, इसमें देश में 4.5 करोड़ परिवार होंगे, जिसमें 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक होंगे.अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस स्कीम में आज नया अध्याय जुड़ा है. कई परिवार ऐसे हैं जो कि पहले से दायरे में आते हैं और इसमें वरिष्ठ नागरिक जुड़े हुए हैं.

मान लीजिए कि कोई गरीब या मध्यम परिवार है जो कि आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं और इसमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं तो ऐसे में अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर पांच लाख रुपये का मिलेगा. कोई परिवार इसके दायरे में नहीं आता है तो 70 साल से ज्यादा वाले लोगों के लिए नया कवर पांच लाख रुपये का होगा.
Next article
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, कई शर्तें भी लगाईं, न दफ्तर जा पाएंगे और न ही साइन करेंगे कोई फाइल
Leave Comments