नई दिल्ली। 15 अगस्त के दिन दिल्ली में झंडा फहराने का मामला अभी सुलझा नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं और उन्होंने कैबिनेट मंत्री आतिशी द्वारा झंडा फहराने का प्रस्ताव दिया था। मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग ने अब इनकार कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्री गोपाल राय को जवाब देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए आतिशी को अधिकृत करने का निर्देश कानूनी रूप से मान्य नहीं है। तिहाड़ जेल से केजरीवाल का पत्र लिखना भी नियमों का उल्लंघन है। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को लिखित आदेश जारी किए थे। इधर, तिहाड़ जेल से अरविंद केजरीवाल की ओर से उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र भेजे जाने पर जेल प्रशासन ने भी आपत्ति जताई है। जेल अधीक्षक ने मुख्यमंत्री को ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी है।
Leave Comments