अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल
हाल ही में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने वाले अरविंदर सिंह लवली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
- Published On :
04-May-2024
(Updated On : 05-May-2024 11:35 am )
अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल
हाल ही में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने वाले अरविंदर सिंह लवली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. अरविंदर सिंह लवली पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान, पूर्व मंत्री नसीब सिंह, नीरज बासोया और अमित सिंह के साथ बीजेपी दफ़्तर पहुंचे और बीजेपी के साथ जुड़ने की घोषणा की.
अरविंदर सिंह लवली दो बार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रहे हैं, चार बार विधायक और दस साल तक शीला दीक्षीत की सरकार में मंत्री रहे हैं. राज कुमार चौहान भी लंबे समय तक मंत्री रहे हैं. नसीब सिंह भी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे अमित सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अमित सिंह एनएसयूआई से जुड़े रहे हैं.
अरविंदर सिंह लवली ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया था, तब से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे.
Next article
जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत,
Leave Comments