अरविंद केजरीवाल का अमित शाह से सवाल - क्या देश में सभी लोग पाकिस्तानी हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
- Published On :
21-May-2024
(Updated On : 23-May-2024 11:38 am )
अरविंद केजरीवाल का अमित शाह से सवाल - क्या देश में सभी लोग पाकिस्तानी हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को भारत में कोई समर्थन नहीं करता. इनके समर्थक पाकिस्तान में ज़्यादा हैं.

इसी बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, अमित शाह जी दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को अनर्गल गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने 92 सीटें देकर सरकार बनाई है. तो क्या ये लोग पाकिस्तानी हैं?
Next article
दिल्लीः भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूलों को तुरंत बंद करने का आदेश
Leave Comments