नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मैदान सज चुका है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के आवास देने के कार्यक्रम में आप और अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए वार कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। पीएम के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आरोपों का जवाब एक प्रेस कान्फ्रेंस में दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया। दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि आपदा भाजपा में आई हुई है। पहली आपदा भाजपा के अंदर दिल्ली के सीएम का कोई चेहरा नहीं। दूसरी आपदा है कि भाजपा के पास कोई नैरेटिव नहीं है।
43 मिनट के भाषण में 39 मिनट दी गाली
केजरीवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री दिल्ली आए थे, 43 मिनट का भाषण दिया। 39 मिनट तक उन्होंने दिल्ली की प्रचंड बहुमत से बनी सरकार को गालियां दी। केजरीवाल ने कहा कि दस साल में दिल्ली सरकार ने कितने काम किए ये बताने में मुझे दो से तीन घंटे लगेंगे, लेकिन भाजपा ने ऐसा कुछ नहीं किया जो आज प्रधानमंत्री बता पाते।
झुग्गी तोड़कर लोगों को सड़क पर ला दिया
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में झुग्गी तोड़ तोड़ कर लोगों को सड़क पर ला दिया। ये लोग गरीबों के दुश्मन हैं। कालका जी में जो मकान बनाए वो नरक से कम नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने आज तीन कॉलेज का शिलान्यास किया। केजरीवाल ने सवालिया लहजे में कहा कि दस साल लग गए आपको इन तीन कॉलेज की शीला रखने में? जो काम करता है उसे गाली नहीं देनी पड़ती,जो काम नहीं करता,उसे गालियां देनी पड़ती हैं।
सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है भाजपा
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बड़ी-बड़ी बातें की। चार लाख झुग्गियां हैं और पांच साल में सिर्फ 4700 मकान बनाते हैं। मतलब इस हिसाब से 200 साल लगेंगे। केजरीवाल कहा कि मैंने दिल्ली के अंदर पांच सालों में 530 मोहल्ला क्लिनिक बनवाए, प्रधानमंत्री अगर 5000 मोहल्ला क्लिनिक बनवा देते तो दिल्ली में उनकी वाहवाह हो जाती। दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को कोई पूछता ही नहीं।
पीएम ने किया था आप सरकार पर वार
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली के लिए आपदा करार देते हुए कहा था कि पिछले 10 सालों में कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को आप-दा में धकेल दिया है। पीएम ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात बदतर हो जाएंगे।
Leave Comments