अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका; सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है
- Published On :
07-May-2024
(Updated On : 08-May-2024 01:05 pm )
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका; सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है.सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में इस बारे में फैसला सुनाया जा सकता है.सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है.
कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने को लेकर ईडी से सवाल पूछा. हालांकि ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हो रहे तुषार मेहता ने इसका विरोध किया.मेहता ने कहा, "इससे आम लोगों में गलत संदेश जाएगा कि अदालत ख़ास तरह की तरजीह दे रही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने पर इसलिए विचार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो मुख्यमंत्री हैं.
Next article
पीओके भारत का हिस्सा है ;एस जयशंकर
Leave Comments