Home / दिल्ली

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल का आरोप-ईवीएम के जरिए 10 फीसदी वोटों में हो सकती है गड़बड़ी

केजरीवाल ने कहा-अगर 15 फीसदी की लीड मिल जाए तो जीत तय

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आखिरी दिन था। इस दिन आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में गड़बड़ी करने की बीजेपी की हर साजिश से निपटने के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि बीजेपी के ईवीएम के खेल को हराने के लिए आम आदमी पार्टी को जमकर वोट करें। उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि ये लोग मशीनों में दस फीसदी वोट की गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए झाड़ू को इतना वोट दें कि आम आदमी पार्टी को दस फीसदी से ज्यादा की लीड मिल जाए। 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग मुझसे एक ही बात कह रहे हैं कि हम वोट तो आपको देते हैं, लेकिन पता नहीं जाता कहां है। चुनाव की मशीनों को संभाल लेना। इन लोगों ने इन मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। आप इतना जमकर वोट देना, एक-एक वोट झाड़ू को देने के लिए निकलना चाहिए ताकि अगर हमारी 15 फीसदी की लीड हो गई तो 5 फीसदी से जीत जाएंगे। हर जगह 10 फीसदी से ऊपर की लीड दे देना। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने एहतियात के तौर एक वेबसाइट बनाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से जो सीख मिली है, हमने उससे यह तय किया है कि हम 5 फरवरी की रात को इस वेबसाइट के ऊपर हर पोलिंग बूथ की  जानकारी डाल देंगे, ताकि मशीनों से छेड़छाड़ नहीं की जा सके।

दिल्ली का सबसे बड़ा गुंडा कौन

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में गुंडगर्दी हो रही है। देश के लोग ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका सोर्स क्या है। ये लोग पूछ रहे हैं कि सबसे बडा गुंडा कौन है? केजरीवाल ने कहा कि खुलेआम लोगों को धमकी दी जा रही है कि बीजेपी में जाओ। पुलिस कुछ कर नहीं रही है। पुलिस लाचार है। पुलिस बोल रही है कि ऊपर से आदेश है। वो कौन गुंडा है, जिसकी वजह से पुलिस लाचार है?

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पेड़ के नीचे पीएम मोदी की पाठशाला, छात्रों को बताए आप सरकार के नुकसान

Leave Comments