अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी गई
कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में पहली बार इंसुलिन मुहैया कराई गई है
- Published On :
23-Apr-2024
(Updated On : 24-Apr-2024 05:43 pm )
अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी गई
कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में पहली बार इंसुलिन मुहैया कराई गई है.केजरीवाल के शुगर और इंसुलिन की ज़रूरत को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, ख़बर आ रही है अंततः जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी को बढ़ती हुई शुगर के लिए इंसुलिन दी. आज देश की राजधानी के मुख्यमंत्री को एक इंसुलिन के लिए भी कोर्ट जाना पड़ रहा है.भाजपा और केंद्र सरकार के अधीन अफसर कहते हैं सभी कैदी एक समान हैं. क्या इंसुलिन के लिए सभी तिहाड़ के कैदी कोर्ट जाते हैं? क्या सभी कैदियों को बीमारी की दवा के लिए कोर्ट जाना पड़ता है? क्या सभी कैदियों को इंसुलिन के लिए एक हफ्ता टीवी और अखबार में बहस करनी पड़ती है?
Next article
सुप्रीम कोर्ट; सख़्ती के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने अख़बारों में छपवाए माफीनामे
Leave Comments