नई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वे परिवारवाद की राजनीति नहीं करते। जब जेल से निकले तो लोग कहने लगे थे कि अब पत्नी को सीएम बनाएगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।
केजरीवाल सोमवार को जिला सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये किसी भी तरह से दिल्ली के काम बंद करवाना चाहते हैं। अभी तक ये हमें गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है। अब ये लोग भी हमारी भाषा बोलने लगे हैं। फ्री की घोषणाएं कर रहे हैं। अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आ गई तो यहां के सरकारी स्कूल की हालत भी यूपी जैसी हो जाएगी। केजरीवाल ने यूपी सरकार पर 27 हजार स्कूल बंद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी अस्पतालों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा अगर गलती से सत्ता में आ गई तो इनकी हालत भी अन्य प्रदेशों के सरकारी अस्पतालों जैसी हो जाएगी।
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बार और ज्यादा सीटें जीतनी हैं। हम बहुत सोच समझ कर टिकट देंगे। सभी सीटों पर आपको ऐसे वोट देना है, जैसे केजरीवाल लड़ रहा हो। उन्होंने कहा कि वे परिवारवाद की राजनीति नहीं करते। जब मैं जेल से बाहर आया तो लोग कह रहे थे कि अब केजरीवाल अपनी पत्नी को सीएम बनाएगा, लेकिन मैंने नहीं बनाया।
Leave Comments