Home / दिल्ली

अरविंद केजरीवाल सुप्रीम की शरण में पहुंचे, जमानत के लिए लगाई याचिका, सीबीआई के आदेश को दी चुनौती

लोकसभा चुनाव में 21 दिन की जमानत पर बाहर आए थे केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। आबकारी नीति मामले में जमानत के लिए केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जेल से रिहाई की मांग की है। याचिका में उन्होंने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के आदेश को चुनौती दी है। केजरीवाल ने नियमित जमानत याचिका भी दायर की है। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

9 अगस्त को रिहा हुए हैं सिसोदिया

ईडी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। मई में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी। 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी, लेकिन 26 जून को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के कारण वे हिरासत में ही हैं। आबकारी नीति मामले में ही 17 महीने से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 9 अगस्त को जमानत मिली थी।

You can share this post!

 हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बने संसदीय समिति ;पवन खेड़ा 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट आधारहीन ; रविशंकर 

Leave Comments