अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में मिली ज़मानत,वहीं हाई कोर्ट ने ज़मानत पर लगाई रोक
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी है
- Published On :
21-Jun-2024
(Updated On : 21-Jun-2024 02:40 pm )
अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले मामले में मिली ज़मानत,वहीं हाई कोर्ट ने ज़मानत पर लगाई रोक
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी है.केजरीवाल के अधिवक्ता विवेक जैन ने बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार से बात करते हुए ज़मानत दिए जाने की पुष्टि की है.

अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.अदालत ने उन्हें मनी लॉन्ड्ररिंग के मामले में अंतरिम ज़मानत दी है. अंतरिम ज़मानत की अवधि समाप्त होने के बाद केजरीवाल 2 जून को तिहाड़ जेल गए थे.अवकाश जज न्याय बिंदू ने केजरीवाल को ज़मानत देने का आदेश पारित किया है.
वहीँ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मिली ज़मानत के खिलाफ़ ईडी हाई कोर्ट पहुंची है.
बीबीसी संवाददाता उमंग पोद्दार का कहना है कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है.
हालांकि केजरीवाल के वकीलों ने ईडी की इस याचिका का विरोध किया है.
जस्टिस सुधीर कुमार जैन और रविंद्र दुदेजा की वोकेशनल बेंच ने कहा कि केस की फ़ाइल उनके पास आने पर वो इस याचिका पर जल्द सुनवाई करेंगे.
सुनवाई पूरी होने तक हाई कोर्ट ने केजरीवाल की ज़मानत पर रोक लगा दी है.
Previous article
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भ्रतृहरि महताब को लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया
Next article
नीट परीक्षाः शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है
Leave Comments