Home / दिल्ली

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया है

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली अंतरिम जमानत 

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया है. मामले में  23 अगस्त को सुनवाई होगी समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को भी नोटिस जारी किया है.

Arvind Kejriwal Interim Bail : सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली राहत

जस्टिस सूर्य कांत और उज्ज्वल भुयन की पीठ ने केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, हम अंतरिम ज़मानत नहीं दे रहे हैं. हम नोटिस जारी करेंगे

ये नोटिस केजरीवाल की क़ैद को बरकरार रखने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका के संबंध में जारी किया गया है.

सीबीआई को 23 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाख़िल करना है.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े केस में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ़्तार किया था. जेल में रहते हुए ही भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ़्तार किया था.

 

You can share this post!

कोलकाता डॉक्टर रेप केस: ममता बनर्जी की सरकार अपराध को छुपाना चाहती थी; नित्यानंद राय 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के बिगड़े बोल, राज्यपाल के पद को लोकतंत्र पर बोझ बताया

Leave Comments