अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार
शराब घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है.
- Published On :
22-Mar-2024
(Updated On : 22-Mar-2024 11:48 am )
अरविंद केजरीवाल गिरफ़्तार
शराब घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है.समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि – “गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार ही पीएमएलए अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. ईडी उनसे पूछताछ के लिए उनकी हिरासत मांगेगी
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर इस वक्त भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं. सीएम आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है.आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस गिरफ़्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धारा 144 लागू की गयी है
Next article
वरुण गांधी; बीजेपी से टिकट पर संशय
Leave Comments