अरविंद केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात विधायकों से संपर्क कर कहा है
- Published On :
27-Jan-2024
(Updated On : 27-Jan-2024 03:23 pm )
अरविंद केजरीवाल ने लगाया बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप
आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है
दोनों ही दाल के नेता आए दिन एक दूसरे को आरोपों के कठघरे में खड़ा करते रहते है | आप नेताओं पाए ईडी का शिकंजा कसने के बाद तो ये तनातनी चरम पर हैं | एक बार फिर केजरीवाल ने भाजपा पर संगीन आरोप जड़ा है |

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात विधायकों से संपर्क कर कहा है- कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है, औरों से भी बात कर रहे हैं. उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे. आप भी आ जाओ. 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे.

हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक अभी तक सात विधायकों से ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया है
केजरीवाल ने ये भी लिखा कि शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं. पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली.''
Next article
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम
Leave Comments