राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण को खत्म करने की कोई मंशा नहीं है
- Published On :
28-Apr-2024
(Updated On : 30-Apr-2024 05:21 pm )
राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के आरोपों पर अमित शाह का पलटवार
बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण को खत्म करने की कोई मंशा नहीं है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार 10 साल से चल रही है. दोनों बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है.अगर आरक्षण खत्म करने की मंशा होती तो खत्म हो चुका होता. पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है जब तक बीजेपी की सरकार है आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है, संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना. दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्ष छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना.
Next article
दिल्ली ; कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफ़ा
Leave Comments