Home / दिल्ली

आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सभी 8 विधायक भाजपा में हुए शामिल, टिकट नहीं मिलने से चल रहे थे नाराज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को है मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। शुक्रवार को उसके आठ विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब वे सभी विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बैजयंत जय पांडा की मौजदूगी में इन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा।

आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में आदर्श नगर पवन शर्मा, मादीपुर से गिरीश सोनी, जनकपुरी राजेश ऋषि, बिजवासन से बीएस जून, पालम से भावना गौर, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया, कस्तूरबा नगर से मदनलाल और महरौली से नरेश यादव शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए 8 विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।  ये विधायक चुनाव के लिए टिकट दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा किए और भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था।

आप ने कहा-किसी काम के नहीं थे

इधर, आप ने कहा है कि ये विधायक किसी काम के नहीं थे। आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि ये सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जनता के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसीलिए उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमने सर्वेक्षण के प्रतिकूल परिणामों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया था।

You can share this post!

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर

Leave Comments