Home / दिल्ली

अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा, सरकार का भाषण था. जब सरकार ये दावा करती है कि तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है, किसान क्यों संकट में है.

अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

 

अखिलेश यादव ने कहा, सरकार का भाषण था. जब सरकार ये दावा करती है कि तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है, किसान क्यों संकट में है.

वो बोले, जो दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने की जो कहानी बताई जा रही है, क्या हमारा किसान भी उसी तरह से खुशहाल हो गया है. अगर हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हैं तो इतने बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोज़गार क्यों हैं. उनके हाथ में नौकरी क्यों नहीं है. फिर अग्निवीर जैसी व्यवस्था आधी अधूरी क्यों लागू करनी पड़ रही है.

अखिलेश यादव ने कहा महंगाई क्यों है इतनी. जिस तरह निवेश को लेकर बड़े सपने दिखाए, निवेश है कहां. कुछ लोगों की ग्रोथ से देश की ग्रोथ नहीं हो सकती. कुछ लोगों की ग्रोथ से हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. मगर 10 साल में जिनका सबसे ज़्यादा उत्पीड़न हुआ, उसके लिए क्या है सरकार का.

You can share this post!

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, मुआवज़े का एलान

मोदी जी जनादेश को नकारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.,मल्लिकार्जुन खड़गे 

Leave Comments