नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब दिल्ली में किस्मत आजमाना चाहते हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से से अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। इसके अलावा बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है। छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को प्रत्याशी बनाया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीट की सूची जारी की है। भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं किया है। एनसीपी द्वारा जारी की गई सूची में प्रमुख उम्मीदवारों के नाम तो शामिल हैं ही, साथ ही पार्टी ने उन उम्मीदवारों को भी उतारा है जो स्थानीय मुद्दों पर काम करने का अनुभव रखते हैं। एनसीपी के नेताओं का मानना है कि इस बार दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत होगी।
Leave Comments