दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब,नहीं हुआ सुधार
सर्दी की शुरुआत के साथ दिल्ली में हवा में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है.सोमवार की सुबह राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब से बहुत खराब की श्रेणी में दर्ज किया गया.
- Published On :
21-Oct-2024
(Updated On : 21-Oct-2024 10:59 am )
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब,नहीं हुआ सुधार
सर्दी की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से दिल्ली में हवा में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है.सोमवार की सुबह एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब से बहुत खराब की श्रेणी में दर्ज किया गया.
सोमवार को दिल्ली की अधिकतर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से भी ऊपर है. जो कि खराब की श्रेणी में आता है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार सहित कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर 300 से भी ऊपर था, जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है.
आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर दर्ज किया गया. दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ रविवार को ही आनंद विहार का दौरा किया था.इस दौरान आतिशी ने प्रदूषण को नियंत्रित किए जाने वाले प्रयासों की निगरानी की, साथ ही आनंद विहार इलाके में ज्यादा वायु प्रदूषण की वजहों पर भी चर्चा की. रविवार को दौरे के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. हम आनंद विहार इलाके में सख्ती के साथ प्रदूषण से निपटने की कोशिश और उपाय कर रहे हैं. दिल्ली में पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों ही प्रदूषण को रोकने की कोशिश कर रही हैं.
Previous article
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन;22 और 23 अक्टूबर को रूस दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
Next article
विदेश जाकर बसे लोगों के बच्चे नहीं पा सकेंगे सिटीजनशिप
Leave Comments