Home / दिल्ली

सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर  एयर इंडिया पर लगा 1.10 करोड़ का जुर्माना .

एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था| लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार सिविएल एविएशन मंत्रालय द्वारा एयर इंडिया पर बड़ा जुर्माना लगाया है.

सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर  एयर इंडिया पर लगा 1.10 करोड़ का जुर्माना .

टाटा समूह द्वारा संचालित  एयर इंडिया की उड़ानों में लगातार सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था | लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार सिविएल एविएशन मंत्रालय द्वारा एयर इंडिया पर बड़ा जुर्माना  लगाया गया  है. 

Air India new logo: Netizens give 'mixed reviews' to Tata ...

एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर  1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.इसके अलावा महत्वपूर्ण रूट्स पर एयर इंडिया की  फ्लाइट्स में सुरक्षा उल्लंघन  पर डीजीसीए ने  कार्रवाई भी शुरू की है. डीजीसीए ने  घटना का खुलासा  नहीं किया है जिसके लिए जुर्माना लगाया गया है.

7,769 Air India Flight Images, Stock Photos, 3D objects ...

गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट्स में पिछले दिनों  में कई अनियमितताएं   हुई हैं जिसके  चलते सुरक्षा उल्लंघन के लिए 1.10 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है. 

 

You can share this post!

सूर्यवंशी राम से ऊर्जा लेकर सूर्योदय योजना की घोषणा

खड़गे ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी

Leave Comments