अदाणी का मामला कानूनी ,सरकार को नहीं दी गई जानकारी;विदेश मंत्रालय
अदाणी मामले में मचे हो हल्ले के और विपक्ष के तेवर के बाद अब विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया आई है
- Published On :
30-Nov-2024
(Updated On : 30-Nov-2024 11:41 am )
अदाणी का मामला कानूनी ,सरकार को नहीं दी गई जानकारी;विदेश मंत्रालय
अदाणी मामले में मचे हो हल्ले के और विपक्ष के तेवर के बाद अब विदेश मंत्रालय की भी प्रतिक्रिया आई है विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि गौतम अदाणी का मामला कानूनी है। इसमें निजी फर्म, व्यक्ति और अमेरिकी न्याय विभाग शामिल हैं। ऐसे मामलों के लिए कुछ तय प्रक्रिया और कानूनी रास्ते हैं। हमें विश्वास है कि इनका पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के बारे में भारत सरकार को पहले से सूचित नहीं किया गया था। हमने इस मामले पर अमेरिकी सरकार से कोई बातचीत भी नहीं की है। । यह एक ऐसा मामला है जो निजी संस्थाओं से संबंधित है और भारत सरकार इस समय कानूनी रूप से किसी भी तरह से इसका हिस्सा नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग में आरोप लगाया गया है कि भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी और अन्य ने भारत में सौर ऊर्जा के ठेके लेने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी।
Next article
ईवीएम पर उठे सवाल, सरकार का संसद में जवाब
Leave Comments