विधानसभा चुनाव करीब आते ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सहयोगी दल कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें बेईमान नेताओं की सूची में शामिल कर लिया है। आप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा किया है, जिसमें राहुल गांधी, संदीप दीक्षित और अजय माकन को बेईमान बताया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं। पोस्टर का संदेश है, "केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमानों पर भारी पड़ेगी।"
इस सियासी कदम के बाद इंडिया गठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस की ओर से पलटवार करते हुए कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह इंडिया गठबंधन छोड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आप को भाजपा की "बी टीम" करार दिया।
Leave Comments