आम आदमी पार्टी २२ जनवरी को निकालेगी रामलला की शोभायात्रा
सोमवार 22 जनवरी को जहां यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन होगा, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रामलला की शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया ह
- Published On :
21-Jan-2024
(Updated On : 21-Jan-2024 03:49 pm )
आम आदमी पार्टी २२ जनवरी को निकालेगी रामलला की शोभायात्रा
सोमवार 22 जनवरी को जहां यूपी के अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन होगा, वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने रामलला की शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया है. आप नेता के मुताबिक शोभायात्रा पूरी दिल्ली में निकाली जाएगी. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में भंडारे का भी आयोजन करेगी. शोभायात्रा और भंडारे में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे.इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की ओर से कराए जाने वाले सुंदरकांड प्रोग्राम को पार्टी को घेरा था . उन्होंने कहा था कि ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इन्होंने पूरी दिल्ली में पुजारियों को कुछ नहीं दिया और जिन्हें नहीं देना था, उन्हें भर-भर दिया
वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी की पहले ही घोषणा कर चुकी है.गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पहले असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य राज्य सरकारों ने भी 22 जनवरी को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने भी 22 जनवरी 2024 को पूरे दिन का अवकाश का एलान किया है.
Next article
प्रधानमंत्री मोदी के मंदिर दर्शन का है खास रामायण कनेक्शन
Leave Comments