Home / दिल्ली

आम आदमी पार्टी लड़ेगी  ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 

पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनकी पार्टी ओडिशा के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरेगी.

आम आदमी पार्टी लड़ेगी  ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव 

 

पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि उनकी पार्टी ओडिशा के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उतरेगी.

 उन्होंने बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच संभावित गठबंधन को अस्वाभाविक और अजीब करार दिया है.

 सौरभ भारद्वाज ने कहा, ओडिशा में राजनीतिक स्थिति बहुत तेजी से बदल रही है. सत्तारूढ़ बीजेडी, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के साथ गठबंधन कर रही है. यह बहुत अजीब और अस्वाभाविक गठबंधन है. कोई भी ये पचा नहीं पा रहा है कि बीजद, बीजेपी के साथ गठबंधन क्यों कर रही है.

उन्होंने कहा, ऐसी राजनीतिक स्थिति को देखते हुए, हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे और ओडिशा के प्रभारी को भुवनेश्वर भेजा है. यहां राजनीतिक हालात तेज़ी से बदल रहे हैं. हम विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बहुत जल्द हम अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करेंगे

 

You can share this post!

अरुण गोयल: लोकसभा इलेक्शन से ठीक दिया पहले इस्तीफा

जेएनयू; चार साल बाद होंगे छात्रसंघ के चुनाव

Leave Comments