Home / दिल्ली

आम आदमी पार्टी बोली- कथित शराब घोटाले के अभियुक्त ने बीजेपी को दिया चंदा

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के लोगों को पैसा मिला है, लेकिन उसका पैसा बीजेपी को मिला है

आम आदमी पार्टी बोली- कथित शराब घोटाले के अभियुक्त ने बीजेपी को दिया चंदा

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के लोगों को पैसा मिला है, लेकिन उसका पैसा बीजेपी को मिला है.केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, दो साल की जांच, सैकड़ों रेड और हजारों लोगों से पूछताछ के बाद ये साबित नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी के पास कथित शराब घोटाले का एक रुपया भी पहुंचा है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा कि मनी ट्रेल कहां है.

Delhi (दिल्ली): Aurobindo Pharma donated to BJP, ED should arrest JP Nadda  says atishi: आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस केजरीवाल की गिरफ्तारी क्या  बोली आतिशी. | News in Hindi ...

उन्होंने कहा, इस कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी एक आदमी के बयान पर हुई. ये व्यक्ति है शरद चंद्र रेड्डी. उनकी कंपनी है अरबिंदो फार्मा,एपीएल हेल्थ केयर और यूजिया फार्मा. उन्हें शराब की कुछ दुकानें मिलीं. उनसे पूछताछ की गई.

 

You can share this post!

दिल्ली शराब नीति; गिरफ़्तार  कविता को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

वरुण गांधी को नहीं मिला  टिकट

Leave Comments