Home / दिल्ली

आम आदमी पार्टी ने बदला अपने चुनाव चिन्ह का रंग, बिना शोरगुल अब सफेद से काली हो गई झाड़ू

छोटी-छोटी बातों को जनता तक ले जाने वाले केजरीवाल भी इस मामले पर रहे चुप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनाव चिन्ह का रंग बदल लिया है। अब इसका रंग सफेद था, लेकिन अब काला हो गया है। कहा जा रहा है कि यह फैसला बुरी नजर से बचने के लिए लिया गया है।

रंग बदलने पर चर्चाएं तरह-तरह की हैं, लेकिन पार्टी की तरफ से न तो इस संबंध में कुछ कहा गया और न ही कोई घोषणा हुई है। अपनी छोटी-छोटी बातों को जनता के बीच ले जाने वाले केजरीवाल इस मामले पर चुप क्यों हैं, यह भी समझ से परे है। हो सकता है विपक्ष की आलोचना से बचने के लिए उन्होंने इस मुद्दे पर चुप रहना ही उचित समझा। अब तो यही कहा जा रहा है कि केजरीवाल ने खुद को और अपनी पार्टी को बुरी नजर से बचाने के लिए यह फैसला लिया होगा।  गुपचुप तरीके से अब काले रंग का झाड़ू विभिन्न सभाओं के मंच पर और बैनर-पोस्टर में नजर आने लगी है।

नए दफ्तर में शिफ्ट होते ही बदला रंग

आप ने झाड़ू का रंग आम आदमी पार्टी ने नए दफ्तर में आने के बाद बदला है। जब आम आदमी पार्टी का दफ्तर 206, राउज एवेन्यू, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर था तो झाड़ू का रंग सफेद हुआ करता था। जबसे आम आदमी पार्टी का नया दफ्तर बंगला नंबर 1, (कैनिंग लेन) पंडित रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली हो गया है तब से झाड़ू का रंग काला हो गया है।

You can share this post!

दिल्ली आने की जिद पर अड़े किसानों को शंभू बार्डर पर रोका, पुलिस से झड़प, चले आंसू गैस के गोले, पांच घायल

आम आदमी पार्टी का "पुष्पा स्टाइल" पोस्टर

Leave Comments