Home / दिल्ली

केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है;आतिशी

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को ये दावा किया कि जेल में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची जा रही है

केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है;आतिशी

 

 

 

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने गुरुवार को ये दावा किया कि जेल में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की साजिश रची जा रही है शराब नीति  केस के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और वे इस समय तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने जेल प्रशासन पर ये आरोप  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए.

अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की रची जा रही साजिश, दिल्ली सरकार की  मंत्री आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप

आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ घंटे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में ये दावा किया था कि केजरीवाल टाइप टू डायबिटीज से पीड़ित होने के बावजूद रोजाना आम और मिठाई जैसे हाई शुगर फूड खा रहे हैं. आतिशी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिहाड़ जेल के प्रशासन और प्रवर्तन निदेशालय पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा- 21 मार्च के बाद से अरविंद केजरीवाल  का शुगर लेवल लगातार बिगड़ रहा है. वह जेल प्रशासन से इंसुलिन देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन जेल अधिकारी इंसुलिन देने से मना कर रहे हैं. जेल प्रशासन का अरविंद केजरीवाल जी को इंसुलिन ना देना दिखा रहा है कि केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची जा रही है.

 

You can share this post!

अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता ;खड़गे 

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग; ममता बनर्जी की आपत्ति 

Leave Comments