Home / दिल्ली

91 भारतीय नागरिक रूसी सेना में शामिल हुए थे, ८ की मौत;एस जयशंकर ने संसद में दी जानकारी 

जयशंकर के मुताबिक़, 91 भारतीय नागरिक रूसी सेना में शामिल हुए थे. इनमें से आठ नागरिकों की मौत भी हो चुकी है.

91 भारतीय नागरिक रूसी सेना में शामिल हुए थे, ८ की मौत;एस जयशंकर ने संसद में दी जानकारी 

 

जयशंकर के मुताबिक़, 91 भारतीय नागरिक रूसी सेना में शामिल हुए थे. इनमें से आठ नागरिकों की मौत भी हो चुकी है.

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 14 भारतीयों को सरकारी सहायता से रूसी सेना से बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 69 भारतीय अभी भी रूस से वापस भारत आने का इंतज़ार कर रहे हैं.जयशंकर ने अपने बयान में यह भी कहा कि हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने खुद रूसी विदेश मंत्री के सामने कई बार इस मुद्दे को उठाया है.

How many Indians were included Russian army Foreign Minister answered Lok  Sabha | रूसी सेना में कितने भारतीय हुए थे शामिल, लोकसभा में विदेश मंत्री ने  दिया जवाब

पिछले महीने अपने रूस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सामने इस मुद्दे को उठाया था. उनको ऐसा आश्वासन मिला है कि रूसी सेना में भर्ती किसी भी भारतीय को वहां से आज़ाद कर दिया जाएगा.

 

You can share this post!

राहुल गांधी   ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया अदा 

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का  निधन

Leave Comments