महिला टी-20 विश्व कप 2024 में ग्रुप बी के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को छह विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई .वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया.वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवरों में केवल चार विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज कर ली.
वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर बैटर और कप्तान हैली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की नींव रखी कप्तान हैली ने 50 और कियाना ने 52 रन बनाए.
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 17 अक्टूबर को दुबई में होगा.
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 18 अक्टूबर को वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच शारजाह में खेला जाएगा. 20 अक्टूबर को दुबई में इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला होगा .
Leave Comments