महिला टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के सातवें मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को छह विकेट से हरा दिया है.पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तानी टीम 20 ओवर खत्म होने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर महज 105 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान के लिए निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट लिए.
106 रन बनाने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. केवल 18 रन के कुल स्कोर पर ही भारतीय टीम का पहला विकेट गिर गया था.
ओपनर स्मृति मंधाना केवल आठ रन ही बना सकीं और सादिया इकबाल का शिकार बनीं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा 32 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. टीम जब जीत से दो रन दूर थी, तब कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गईं.
Leave Comments