Home / क्रिकेट

महिला टी20 विश्व कप: साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड के बीच आज फाइनल मैच

महिला टी20 विश्व कप का फइनल मुकाबला आज  शाम दुबई में साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

महिला टी20 विश्व कप: साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड के बीच आज फाइनल मैच

महिला टी20 विश्व कप का फइनल मुकाबला आज  शाम दुबई में साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.दोनों ही देशों की टीम के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है दरअसल साउथ अफ्रीका  और न्यूजीलैंड दोनों में से किसी भी टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप की ट्रॉफी  को नहीं जीता है.

Women's T20 World Cup 2024: Final, SA-W vs NZ-W आज का क्रिकेट Match  Prediction - कौन जीतेगा South Africa Women vs New Zealand Women के बीच का  मैच?

 

अगर  न्यूजीलैंड की टीम यह मैच जीतती है तो यह उनका पहला महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब होगा.वहीं अगर साउथ अफ्रीका  इस मैच को जीतती है तो यह उस देश का पहला क्रिकेटिंग वर्ल्ड कप खिताब होगा.

साउथ अफ़्रीका के लिए महिला या पुरुष कोई भी टीम क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट  में विश्व कप नहीं जीत सकी है.हालांकि न्यूजीलैंड की पुरुष टीम एक बार टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी  को जीत चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने इसे भारत को हराते हुए जीता था.

 

You can share this post!

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर नियम  हटा 

न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज पर किया कब्जा, 12 साल से घरेलू मैदान पर भारत के नहीं हारने का सिलसिला टूटा

Leave Comments