अंडर-19 एशिया कप 2024: बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता
बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 59 रनों से हराकर चैंपियन का ताज पहना।
- Published On :
09-Dec-2024
(Updated On : 09-Dec-2024 11:43 am )
अंडर-19 एशिया कप 2024: बांग्लादेश ने भारत को हराकर खिताब जीता
बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 59 रनों से हराकर चैंपियन का ताज पहना। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश का स्कोर 50 ओवर में 198/8 मोहम्मद रिज़ान होसैन ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।भारतीय गेंदबाजों में युद्धजीत गुप्ता, चेतन शर्मा, और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट चटकाए।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 139 रन पर सिमट गई।कप्तान मोहम्मद अमान ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। बांग्लादेश के इक़बाल होसैन इमान और कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हाकिम तमीम ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने 59 रनों से जीत दर्ज कर अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
Next article
गाबा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत स्थिति, ट्रेविस हेड और स्मिथ के शतक
Leave Comments