तीसरा टेस्ट मैच : भारत पहली पारी में 260 रन पर सिमटा
ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 260 रन ही बना सकी।
- Published On :
18-Dec-2024
(Updated On : 18-Dec-2024 07:48 am )
तीसरा टेस्ट मैच : भारत पहली पारी में 260 रन पर सिमटा
ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 260 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई।भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक 84 रन बनाए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनके अलावा, आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (10) की छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार 152 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की उम्दा पारी खेली।पांच मैचों की इस सिरीज़ में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
Next article
गाबा टेस्ट के बाद आर.अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ले ली विदाई, 14 साल में 765 विकेट लिए और बनाए 4394 रन
Leave Comments