दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली युवा भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएँगे लक्ष्मण दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबला के बाद जहां एक तरफ भारत की एक टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, वहीं दूसरी तरफ नियमित मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर युवा टीम इंडिया की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है
लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अंतरिम मुख्य कोच की भूमिका में दिखेंगे। वह पहले भी कई बार यह भूमिका निभा चुके हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच डरबन, गकेबरहा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे।
Leave Comments