Home / क्रिकेट

टेस्ट क्रिकेट;इंग्लैंड को हराया; भारत का  4-1 से सीरीज पर कब्ज़ा 

भारत ने सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा कर धर्मशाला में जीत दर्ज की

टेस्ट क्रिकेट;इंग्लैंड को हराया; भारत का  4-1 से सीरीज पर कब्ज़ा 

 

भारत ने सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा कर धर्मशाला में  जीत दर्ज की.  मैच तीन दिन तक भी नहीं चल पाया. भारत ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. बैज़बॉल के युग में यह इंग्लैंड की सबसे बड़ी और लगातार चौथी हार रही. बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड की ये पहली सीरीज हार है.

India Vs England 5th Test: भारत ने धर्मशाला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी व 64  रनों से जीता, अश्विन ने झटके पांच विकेट - India Vs England 5th Test India  won the

रविचंद्रन अश्विन ने अपने सौवें टेस्ट में 128 रन देकर नौ विकेट लिए जबकि इंग्लैंड के लिए सौवां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो, दोनों पारियों को मिलाकर 68 रन ही बना पाए.

India Vs England 5th Test: इंग्लैंड को धूल चटाकर रोहित ब्रिगेड ने रचा  इतिहास... टेस्ट में 112 साल बाद बना ये महारिकॉर्ड - india vs england 5th  test after 112 years a

भारत को पहली पारी में 259 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने 84 और जॉनी बेयरस्टो ने 39 रनों की पारियां खेली और विकेट पर टिकने का जज्बा दिखाया लेकिन इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों ने भारत के फिरकी गेंदबाज के सामने घुटने टेक दिए.पहले 10 ओवरों में ही इंग्लैंड के शीर्ष तीन खिलाड़ी अश्विन के सामने ढेर हो गए. लंच से ठीक पहले आधे सत्र के भीतर मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट खो दिए थे, जिसमें अश्विन ने चार और कुलदीप ने एक विकेट लिए.इसके बाद खेल दोबारा शुरू होने के तुरंत बाद अश्विन ने बेन फोक्स को शिकार बनाकर अपने पांच विकेट पूरे किए.

भारत बनाम इंग्लैंड: भारत ने पांचवां टेस्ट जीता, सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया,  100वें टेस्ट में चमके अश्विन, पूरा अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें ...

फिर बुमराह ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दी. शोएब बशीर कुछ देर तक रूट के साथ टिके रहे और जो रूट के साथ इस जोड़ी ने 48 रन जोड़े.बशीर अंततः 13 रन पर रविंद्र जडेजा का शिकार बन गए. जो रूट शतक से 16 रन पहले आउट हो गए और इंग्लैंड की सीरीज में चौथी बार हार हुई.

You can share this post!

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन  बीसीसीआई के  सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से  बाहर

बीसीसीआई का फ़ैसला, एक टेस्ट पर 45 लाख रुपये तक इन्सेंटिव

Leave Comments