Home / क्रिकेट

घरेलू मैदान  पर टीम इंडिया ने   लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती .

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रांची में खेला गया टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है.

घरेलू मैदान  पर टीम इंडिया ने   लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती .

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने रांची में खेला गया टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज  में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है.  भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था. मैच के चौथे दिन भारत ने बगैर किसी नुकसान के 40 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मगर लंच के पहले रोहित शर्मा 55, यशस्वी जायसवाल 37 और रजत पाटीदार बग़ैर खाता खोले आउट हो गए. पाटीदार मिले मौक़े का फ़ायदा उठाने में नाकाम रहे.

IND vs AUS | WTC 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिए IND vs AUS टेस्ट सीरीज  में Team India को जीतने होंगे 'इतने' मैच, जानिए बतौर टेस्ट कप्तान Rohit  Sharma ने

लंच के बाद रवींद्र जडेजा 33 गेंद पर 4 और सरफराज खान शून्य पर आउट हो गए. स्कोर हो गया पांच विकेट पर 120 रन.  मगर फिर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया  और  भारत पांच विकेट से ये टेस्ट मैच और सीरीज जीतने में कामयाब रहा.शुभमन गिल 52 और ध्रुव 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे. दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई.घरेलू ज़मीन पर भारत की ये जीत लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज में  रही.

भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीत के साथ दबदबा बनाए रखा - News18

गौरतलब है कि इस टीम ने ये कीर्तिमान तब हासिल किया है जब दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल भी नहीं हैं. विराट कोहली इस समय निजी कारणों से टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, सिरीज़ के सबसे कामयाब गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है.

You can share this post!

रांची टेस्ट 307 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी,ध्रुव जुरेल ने खेली उम्दा पारी

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन  बीसीसीआई के  सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से  बाहर

Leave Comments