Home / क्रिकेट

टी20 विश्व कप;  फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका,

आईसीसी टी20 विश्व के सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है

टी20 विश्व कप;  फ़ाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ़्रीका,

आईसीसी टी20 विश्व के सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.दक्षिण अफ़्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान की पारी को 56 रनों पर ही रोक दिया था. इसके बाद 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका ने 8.5 ओवरों में ही मैच जीत लिया.मैच की बात करें तो पहले टॉस जीतकर अफ़ग़ानिस्तान ने बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से सिर्फ़ अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ही 10 रन बना सके बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद भी महज़ आठ रन बनाकर ही पविलियन लौट गए. पावरप्ले में अफ़ग़ानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर सिर्फ़ 28 रन ही बनाए थे. वहीं 10 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर आठ विकेट गंवाकर 50 रन था.

दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा मार्को यैंसन और तबरेज़ शम्सी ने तीन-तीन विकेट लिए. यैंसन ने तीन ओवर में 16 रन दिए और तीन बल्लोबाज़ों को चलता किया तो वहीं शम्सी ने महज़ 1.5 ओवर में छह देकर तीन विकेट झटके. कसीगो रबाडा और एनरिक नोर्खिया ने दो-दो विकेट लिए.

दूसरी पारी में 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा. क्विंटन डी कॉक को फज़लहक़ फ़ारूक़ी को पाँच रन पर चलता किया.

इसके बाद क्रीज़ पर रीज़ा हेंड्रिक्स और कप्तानी एडन मारक्रम की जोड़ी जम गई. पावरप्ले ख़त्म होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर एक विकेट गंवाकर 34 रन था.

वहीं 8.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर दक्षिण अफ़्रीका ने 50 रन पूरे किए. दूसरे विकेट के लिए हेंड्रिक्स और मारक्रम ने 42 गेंदों में 50 रन जुटाए. तीन विकेट लेने वाले मार्को यैंसन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

 

You can share this post!

टी-20 वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत

टी20 विश्वकप के फ़ाइनल में पहुंचा भारत, इंग्लैंड को 68 रनों से हराया

Leave Comments