टी20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 मुक़ाबले में इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 47 रनों से हराया
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के तीसरे मैच में गुरुवार को भारत ने अफ़गानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया
- Published On :
21-Jun-2024
(Updated On : 21-Jun-2024 11:03 am )
टी20 वर्ल्ड कप: सुपर 8 मुक़ाबले में इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को 47 रनों से हराया
टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के तीसरे मैच में गुरुवार को भारत ने अफ़गानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया.इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए.इंडिया की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधित 28 गेंदों पर 53 रन बनाए.
वहीं अफ़ग़ानिस्तान के फज़ल हक फ़ारूक़ी और राशिद ख़ान ने तीन-तीन विकेट लिए.181 रनों का पीछा करने उतरी अफ़गानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी. भारत की तरफ़ से अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए.शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अभी तक भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है.
Previous article
पाकिस्तान ने आयरलैंड से मैच जीता लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
Next article
टी-20 वर्ल्ड कप : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया
Leave Comments