Home / क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप: अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के आठवें मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. अफ़ग़ानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

टी20 वर्ल्ड कप: अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के आठवें मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया. अफ़ग़ानिस्तान ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया.

T20 World Cup: बड़े उलटफेर का शिकार हुई ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान ने 21 रनों  से हराया - Divya Himachal

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुक़सान पर 148 रन बनाए.अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 49 गेंदों पर 60 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज ग़ुरबाज़ और इब्राहिम ज़रदान ने 118 रनों की शानदार साझेदारी की. ये टी 20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 127 रना ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गोंदों पर 59 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान के तेज़ गेंदबाज गुलबदिन नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी के लिए नायब को "प्लेयर ऑफ द मैच" दिया गया.

ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह किसी टी20 वर्ल्ड कप में 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

कमिंस ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए. कमिंस ने पिछले मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया था.

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच हारी है.

You can share this post!

टी-20 वर्ल्ड कप : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

बांग्लादेश को हराकर टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Leave Comments