Home / क्रिकेट

 टी20;  भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, 

भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है.

 टी20;  भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, 

 

भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया है.पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी. श्रीलंका की पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई.

पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को दी 43 रनों से मात, सूर्या की कप्तानी में  जीत से आग़ाज़ - BBC News हिंदी

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. निसांका और मेंडिस के बीच 84 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली.

एक समय ऐसा था जब श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बिना विकेट खोए 84 रन बना लिए थे और टीम मजबूत दिख रही थी. ऐसे में अर्शदीप ने मेंडिस को पवेलियन लौटा दिया और भारत की मैच में वापसी कराई.

पहला विकेट गिरने के बाद परेरा और निसांका के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई. 140 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे.

श्रीलंका की तरफ़ से पथुम निसांका ने 48 गेंदों में 79 रन बनाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 45 रन की पारी खेली. भारत की तरफ़ से रियान पराग ने 3, अर्शदीप-अक्षर ने 2-2 विकेट झटके.

 

 

You can share this post!

भारत ने पांचवें  टी 20 में ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज 

दूसरे टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया ,  सीरीज पर कब्जा 

Leave Comments