टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गया है. अब सेमीफ़ाइनल में 27 जून को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा.
टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए भारत को बुलाया. धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था.
भारत के लक्ष्य का जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी डेविड वार्नर के रूप में शुरुआती झटका लगा लेकिन इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने पारी को गति दी.मार्श 37 रन बनाकर चलते बने. हालाँकि दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड के बल्ले से रन निकलते रहे.
दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाज़ी को हावी नहीं पड़ने दिया लेकिन नौवें ओवर में मिचेल मार्श कुलदीप यादव की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के पास अक्षर पटेल को कैच दे बैठे.उन्होंने 10 ओवर पूरे होने से पहले ही हाफ़ सेंचुरी लगा ली.
ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 99 रन था.
चौदहवाँ ओवर डालने आए कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल को अपनी फिरकी में फँसाया और वह बोल्ड हो गये. मैक्सवेल 20 रन बनाकर आउट हुए.
यादव की डॉट बॉल्स परेशानी बन रही थी लेकिन मैक्सवेल की विकेट से ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा.इस बीच ट्रैविस हेड ने रन बनाना जारी रखा.
अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने मार्कस स्टॉयनिस को महज़ दो रन के निजी स्कोर पर चलता किया.ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के विकेट एक-एक कर उखड़ते गये लेकिन ट्रेविस हेड एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन बना दिये थे.
17वाँ ओवर डालने आए जसप्रीत गुमराह और उन्होंने जीत के रास्ते में खड़े ट्रेविस हेड को आउट किया. रोहित शर्मा ने हेड का कैच लपका. हेड 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
18वे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू वेड को चलता किया. इसी ओवर में अर्शदीप ने टिम डेविड को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आख़िरी दो ओवरों में 39 रन की दरकार थी. आख़िरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चाहिए थे 29 रन. यह लगभग असंभव टार्गेट था.
Leave Comments