टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. अमेरिका ने भारत को 111 रनों का लक्ष्य दिया था.
भारत की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में हाफ़ सेंचुरी लगाकार टीम को जीत तक पहुंचाया.इस पारी में सूर्या का साथ दिया शिवम दुबे ने, जो पहली बार टी-20 विश्व कप का हिस्सा बने हैं.
हालांकि, भारत के लिए ये जीत उतनी आसान नहीं थी.अमेरिकी गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों की कठिन परीक्षा ली.लेकिन अंत में भारत के अनुभव ने उसे जीत दिलाई. मैच में भारत को पाँच रन पेनल्टी के भी मिले.इस जीत के साथ ही भारतीय टीम का सुपर-8 में पहुंचना भी तय हो गया है.
Leave Comments