वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की एंट्री
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है।
- Published On :
30-Dec-2024
(Updated On : 30-Dec-2024 11:19 am )
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की एंट्री
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना ली है। सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
मैच का हाल
-
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए।
-
दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में 301 रन बनाकर बढ़त हासिल की।
-
दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई।
-
दक्षिण अफ्रीका को 148 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कगिसो रबाडा का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने निर्णायक भूमिका निभाई।
-
उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए।
-
गेंदबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग
-
दक्षिण अफ्रीका WTC की रैंकिंग में शीर्ष पर है।
-
उनके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
-
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना किस टीम से होगा, यह अभी तय नहीं है।
फाइनल की स्थिति
दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला अगले कुछ मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें मजबूत दावेदार हैं।
Previous article
अर्शदीप सिंह आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित
Next article
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न टेस्ट में विवादित फैसला और भारतीय बल्लेबाजी का संघर्ष
Leave Comments