Home / क्रिकेट

सचिन तेंदुलकर को मिलेगा 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड', BCCI करेगा सम्मानित

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

सचिन तेंदुलकर को मिलेगा 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड', BCCI करेगा सम्मानित

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में सीके नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सचिन इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाने वाले 31वें क्रिकेटर होंगे।

सचिन का ऐतिहासिक करियर:

कुल अंतरराष्ट्रीय मैच: 664
कुल रन: 34,357 (औसत 48.52)
शतक: 100
वनडे रन: 18,426 (औसत 44.83, 49 शतक, 96 अर्धशतक)
टेस्ट रन: 15,921 (औसत 53.78, 51 शतक, 68 अर्धशतक)

सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 16 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था और दो दशकों तक भारतीय क्रिकेट की रीढ़ बने रहे। 2011 में भारत को वनडे विश्व कप जिताने वाली टीम का वह अहम हिस्सा थे।

सचिन: गेंदबाजों के लिए एक चुनौती

शेन वॉर्न से लेकर मुथैया मुरलीधरन तक दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों ने सचिन को सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना। विपक्षी टीमें उनके लिए खास रणनीतियां बनाती थीं, लेकिन वह किसी भी समय मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते थे।

सीके नायडू अवॉर्ड का गौरव

यह सम्मान 1994 में भारत के पहले टेस्ट कप्तान कर्नल सीके नायडू के नाम पर स्थापित किया गया था।
इससे पहले रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को भी यह सम्मान मिल चुका है।
नायडू का 47 साल (1916-1963) का प्रथम श्रेणी करियर एक विश्व रिकॉर्ड है।

सचिन का यह सम्मान भारतीय क्रिकेट में उनके अमूल्य योगदान की गवाही देता है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनी रहेगी।

 

 

 

You can share this post!

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बन गए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, हेड, रूट और ब्रूक को पीछे छोड़ा

Leave Comments