Home / क्रिकेट

रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को खारिज किया, कहा- टीम की जीत मेरी प्राथमिकता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें उनके टेस्ट से संन्यास की बात कही जा रही थी।

रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को खारिज किया, कहा- टीम की जीत मेरी प्राथमिकता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी पांचवें टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिसमें उनके टेस्ट से संन्यास की बात कही जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक मैच से बाहर रहने का फैसला है और इसका उनके करियर से कोई संबंध नहीं है।रोहित ने कहा कि उनकी बैटिंग फॉर्म हाल के दिनों में अच्छी नहीं रही, और टीम के हित में उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए निजी प्रदर्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण यह था कि टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करे और सिडनी टेस्ट जीते।

 

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यह फैसला खुद कोच और चयनकर्ताओं से चर्चा के बाद लिया। उन्होंने कहा, "आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिए जा सकते। मेरे लिए यह कठिन था, लेकिन टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देना जरूरी था।"

रोहित ने भरोसा जताया कि वह जल्द ही पूरे आत्मविश्वास और फॉर्म के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके फैसले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। 

You can share this post!

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, 10 साल जीती कोई टेस्ट सीरिज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

सुनील गावस्कर का पलटवार: भारत की पिचों पर सवाल उठाने वाले ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाड़ियों को क्या अब शिकायत होगी?

Leave Comments